
मनमोहन सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके है लेकिन उन्होंने 1972 से लेकर 2014 तक कोई भी ऐसा एक अच्छा काम नही किया जिससे जनता उन्हें सम्मान दे सके आज जो लोग उनके बारे में सोचते है तो ये छवि मनमोहन सिंह ने खुद लोगो के सामने बनाई है . #
मनमोहन सिंह 1972-2014 तक :-


इतने सालों तक देश में मनमोहन सिंह ने ऊपर लिखी हर पोस्ट पर काम किया है लेकिन खुद कभी जनता के लिए कुछ नही किया तो अब बेशर्मी की सारी हदे पार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर आरोप लगाते हुए कह रहे है ” देश में 60 % लोगो के पास बैंक उपलब्ध नही है, गाँव में बैंक नही है और मोदी करते है कैशलेश इकोनॉमी की बात “.
जो मोदी जी अभी 3 साल से प्रधानमंत्री के पद पर बैठे है और लगातार देशवासियों के हित के लिए अच्छे कदम उठा रहे है उनपर मनमोहन सिंह अब आरोप लगा रहे है तो खुद इतने सालों में सभी पदों पर रहकर ये क्या झक मार रहे थे . # 

मनमोहन सिंह ने इतने सालों में क्या किया है :-
जो मनमोहन सिंह मोदी जी पर आरोप लगा रहे है उनके कारनामे भी हम आप सभी को बता देते है मनमोहन सिंह ने इतने सालों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, फोन करके चोरो के करोड़ो रुपये छुड़ाए है . और तो और भ्रष्ट नेताओ का साथ देकर केवल देश को लुटा है .
कांग्रेस के साथ रहकर मनमोहन सिंह ने भी 60 साल तक देश पर राज किया है तो इन्होने क्यूँ नही जनता के लिए बैंको में अकाउंट खुलवाए और अब मोदी जी पर हमला करके साबित करना चाहते है कि मोदी जी ने 3 सालों में देश को बर्बाद कर दिया है आगे जनता खुद समझदार है उन्हें पता है कि मोदी जी देशवासियों के लिए जीते है और देश की जनता ही उनका परिवार है फिर मनमोहन सिंह जैसे चोर नेता चाहे उनके खिलाफ कुछ भी जहर क्यों न उगल ले
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: