loading...

बड़ी खबर :अब ताजमहल को छू नहीं पाएंगे पर्यटक, ASI ने की ये खास तैयारी

Image result for ताजमहल

बेपनाह मौहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल को अब पर्यटक छूकर नहीं देख पाएंगे. ताजमहल की देखरेख करने वाले विभाग एएसआई ने अब पर्यटकों को ताज से दूर रखने तरीका निकाल लिया है. ये सारी कवायद ताजमहल की संगमरमरी इमारत को प्रदूषण और गंदगी से बचाने के लिए की जा रही है. पढ़िए आजतक की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
ताज में स्टील बैरियर
हो सकता है जब अगली बार आप शाहजहां और मुमताज के अमर प्रेम की निशानी ताजमहल को देखने जाएं तो, उसके चारों तरफ आपको स्टील के ये बैरियर लगे हुए दिखाई दें. ताज का संरक्षण करने वाले विभाग एएसआई ने ये सारी कवायद ताज की दिवारों को प्रदूषण से बचाने के लिए शुरू की है.
हाथ से छूते हैं पर्यटक
दरअसल मकराना के संगमरमर से बनी इस बेहतरीन इमारत के लिए प्रदूषण किसी दुश्मन से कम नहीं है. जो इसकी खूबसूरती के लिए सबसे बड़ा खतरा है. एएसआई के अधिकारी डॉ. भुवेश विक्रम बताते हैं कि ताज की चमक को बरकरार रखने के लिए तय वक्त पर मड थैरपी की जाती है. लेकिन ताज की इमारत को दूसरा खतरा लोगों के छूने से है. अक्सर लोग इसे हाथों से छूकर देखते हैं.
एक मीटर की दूरी पर रहेंगे पर्यटक
अब इस परेशानी से निपटने के लिए एएसआई ने यह योजना बनाई है. स्टील बैरियर ताज की दिवारों से करीब एक मीटर की दूरी पर लगाए जा रहे हैं. ताकि कोई भी ताज महल की दिवारों को न छू सके. भारी संख्या में ताजमहल आने वाले पर्यटक भी जाने-अनजाने में ताज के गंदा होने का एक कारण बन जाते हैं.
पर्यटकों का बढ़ता दबाव भी परेशानी
एएसआई के लिए ताजमहल की चमक और सफेदी को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि ताज के जिस्म पर एसपीएम की मात्रा तेजी के साथ बढ़ जाती है. जिसकी वजह से उस पर पीलापन आने लगता है. यही वजह है कि ताज महल और पर्यटकों के बीच फासला बनाने का फैसला किया गया है. एएसआई ने ताजमहल पर बढ़ते पर्यटकों के दबाव पर भी चिंता जाहिर की है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: