नोटबंदी के बाद लगातार हर जगह लोगों के बाथरूम से , तहखानों से ,गाड़ियों से ऐसी ऐसी जगह से सरकार के ईडी विभाग और IT बिभाग वाले नोट पकड़ रहें हैं कि एक बार ऐसा लगता है कि आज से पहले ये विभाग कहाँ खोए हुए थे ?
जब नए नोट शुरू शुरू में आए तो मीडिया में ये बवाल मच गया कि इन नोटों में चिप है पर नोट बंदी के अगले दिन यानी 9 दिसम्बर को ही रिज़र्व बैंक ने सामने आकर बयान दिया कि नोटों में कोई चिप नहीं लगी है और ये केवल एक अफ़वाह है देखें रिज़र्व बैंक का बयान ।
लेकिन अब लोग करें तो क्या करें और किस पर विश्वास करें क्यूँकि मीडिया में अब एक विडीओ सामने आ गया है जिसमें एक आदमी सबके सामने 2000 के नोट को पीछे से खुरच रहा है और उसमें से चिप जैसा ही कुछ निकल जाता है । आखों से देखने पर ऐसा तो नहीं लगता कि उस विडीओ के साथ छेड़छाड़ की गयी है लेकिन फिर रिज़र्व बैंक भी ग़लत क्यूँ बोलेगा या फिर ये इतनी गोपनीय बात थी कि ख़ुद रिज़र्व बैंक के अधिकरियों को भी नहीं पता थी ?
पर ऐसा होना तो नामुमकिन है फिर सच क्या है ? अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि नोट से निकली सफ़ेद चमकने वाली ये चीज़ क्या है चिप है या कुछ और पर नोट से इस नीचे दिए गए विडीओ में कुछ निकल तो रहा है । आप भी देखें ये विडीओ जो हमें ट्वीटर से मिला है ।
बता दें कि hindutva info इस विडीओ की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता है ।
Saar @avarakai #Chip? @jayashreeravish
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: