
अब जानिये इस जूस को बनाने के लिए क्या क्या चाहिए. इस जूस में चकुंदर. गाजर, अजवाइन रूट. आलू और मुली विशेष रूप से मिलाया जाता है. चकुंदर की मात्र इस जूस में सबसे अधिक होनी चाहिए. ध्यान रहें आवश्यकता से अधिक इस जूस का सेवन ना करे, ये हानिकारक भी हो सकता है. ऑस्ट्रिया के Rudolf Breuss ने कैंसर के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक इलाज खोजने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है. Rudolf Breuss ने बताया कि कैंसर का एकमात्र रामबाण है सब्जियों का रस. यह एक शानदार जूस है, जिसके नतीजे दिख चुके है.
जानिये इस जूस को बनाने की विधि:
- 1 चुकंदर (beet root)
- 1 गाजर (carrot)
- 1/2 आलू (potato)
- 1 मूली (radish)
- 1 अजवायन के पोदे की डंडी (celery stick)
सभी चीजें आर्गेनिक होने चाहिए. इन सभी चीजों का अच्छे से जूस निकल लें. जूस निकाल कर इसे अच्छे से छान लें. इस जूस में कोई भी ठोस चीज नहीं होनी चाहिए. इसे ताजा ताजा पीले. इस जूस का सेवन लगातार 45 दिनों तक करें और कैंसर जैसी बीमारी से छुटकारा पायें.
नोट: जूस प्रयोग करने के साथ साथ डॉक्टर से ट्रीटमेंट भी लेते रहें और जूस का प्रयोग शुरू करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: