loading...

करीना कपूर और सैफ के बेटे की वायरल हुई इस तस्वीर आया सच सामने..!!

मुम्बई ! करीना कपूर के मां बनते ही सैफ अली खान ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि करीना को बेटा हुआ है। साथ ही करीना के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने भी ट्वीट कर करीना को मां बनने पर बधाई दी है। 


करण ने बेबो के बेटे का नाम भी बता दिया। सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है। करीना के फैंस को लग रहा था कि उनके बेटे की तस्वीरें शायद लंबे समय बाद देखने को मिलेगी। लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक करीना और उनके बेटे की तस्वीर वायरल होने लगी।

बता दें कि तैमूर सैफ अली खान की तीसरी संतान है। इससे पहले उनकी पहली पत्नी अमृता से एक बेटी सारा और बेटा इब्राहिम अली खान हैं। सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। करीना के मां बनने पर उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर कर करीना को बधाई दी। 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: