
आपने तमिल नाडु के मुख्य मंत्री श्रीमती जयललिता जी की मृत्यु की दुखद खबर तो सुनी ही होगी. अब आपको जानकार ओर भी हैरानी होगी की पूर्व AIADMk मंत्री, ससिकला पुष्पा ने यह सवाल उठाया है की शायद जयललिता जी की मौत का कारण शायद ज़हर है. उन्होंने यह सवाल उठाया की जयललिता जी की तबियत कुछ दिन पहले तक बिलकुल भली चंगी थी ।परंतु एकदम से उनकी तबियत बिगड़ गई. यह कुछ सही नहीं लग रहा ।
पुष्पा जी ने ससिकला नटराजन, जो की CM जयलिलता के बहुत ख़ास और करीबी रहे हैं, पर उगली उठाई. उन्होंने कहा की नटराजन जी अकेले ही तमिल नाडु की पूर्व मुख्या मंत्री के रोज़ के काम काज के ज़िम्मेदार थे. हो सकता है की वह पूरे राज्य का शासन खुद ही करना चाह रही हो, और इसलिए उन्होंने ये घिनोना कदम उठाया.
इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने CBI की जांच की मांग की और कहा की इस मामले की अच्छी तरह छान बीन होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा की उनकी आय की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बोला की तमिल नाडु की हालात अभी बहुत नाज़ुक है. ऐसा प्रतीत हो रहा है की तमिल नाडु की माँ छीन गयी है और हम सब अब बिन माँ की औलाद हो गए हैं.
उन्होंने कहा की उन्हें डर है की CM के ख़ास लोग इस दुखद घटना का गलत फायदा उठाना चाह रहे हैं. उन्होंने तमिल नाडु के राज्यपाल CV राव को खत लिख कर कहा की “कुछ लोग” जयललिता जी के फ़र्ज़ी दस्तखत कर खुद को सेक्रेटरी जनरल बना सकते है . इसलिए इस मामले की पूरी तरह जांच होनी बहुत ज़रूरी है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: