loading...

'भाबी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने रचाई शादी?

मुंबई : टेलीविजन सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री सौम्या टंडन के शादी होने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस सीरियल में 'अनीता भाभी' का किरदार निभाने वाली सौम्या ने हाल ही में अपने पुरुष दोस्त सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सौम्या ने हाल ही में अपने बैंकर पुरुष दोस्त सौरभ देवेंद्र सिंह से एक निजी समारोह में शादी की है।' मुंबई में हुए इस समारोह में दोनों परिवारों के नजदीकी लोग और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे। 
रिपोर्ट के मुताबिक, सौम्या से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मैं अपनी जिंदगी को लोगों के लिए सवाल-जवाब नहीं बनाना चाहती। मैं अपने निजी जीवन में क्या करती हूं, इससे लोगों का कोई लेना-देना नहीं।'
मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सौम्या जनवरी में छु्ट्टी पर जाने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को बता भी दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सौम्या ने कहा था कि वे 10 साल से सौरभ के साथ रिलेशनशिप में हैं। सौरभ उनके लिए दोस्त और गाइड दोनों हैं। कॉलेज के दिनों में वे एक-दूसरे के करीब आए और तबसे वे लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: