भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कभी युद्ध की स्थिति पैदा हुई है सभी के मन में एक डर जरूर बैठ जाता है और वो ये कि यदि भारत और पक्सितन के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा ? बता दें कि इतिहास में अबतक एक ही बार परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया है जब अमेरिका ने दुसरे विश्वयुद्ध में जापान के उपर 2 परमाणु बम गिराए थे। जिसमे से पहला बम 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर और दूसरा 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर गिराया गया था ।
जब अमेरिका ने जापान के 2 शहरो पर परमाणु बम फेंके थे तो दोनों देशो में लगभग 2.5 लाख लोगो की जाने गई थी यानी आज से करीब 71 साल पहले परमाणु बम ने इतना बड़ा विनाश किया था तो ज़रा सोचिये आज के वर्तमान समय में अगर परमाणु युद्ध होता है तो देश की क्या स्थिति होगी ?
भारत और पाकिस्तान के पास जो परमाणु बम है उनसे होने वाली तबाही का अंदाज़ा भी हम नही लगा सकते है और यदि कभी भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु बम युद्ध हुआ तो ये न केवल इन दोनों देशो के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है ।
आगे की पूरी जानकारी जानने के लिए देखे ये वीडियो :-
0 comments: