भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और बड़े खिलाड़ी कपिल देव भी इंकम टैक्स की जाँच के दायरे में आ गए हैं। आरोप लग रहा है कि कपिल देव और उनकी पत्नी ने एक कम्पनी के शेयर बहुत ही कम क़ीमत पर हासिल किए हैं। वेबसाइट THE QUINT ने ये ख़ुलासा किया है । जिस कम्पनी के ऊपर इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं उस कम्पनी के मालिक यादव सिंह के क़रीबी हैं । बता दें कि यादव सिंह पहले नॉएडा अथोरिटी में चीफ़ इंजीनियर थे उनके ऊपर पहले से ही कड़ी भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम लगे हैं ।
आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार कपिल देव और उनकी पत्नी को इस केस से सम्बंधित अधिकारी द्वारा नोटिस भेजा गया है जिसमें उनसे सारी जानकारी माँगी गयी है । एक बड़ी अधिकारी ने दीप राज सिंह सेठी , देविदरजीत सिंह सेठी , कपिल देव और रोमी देव से जुड़े केस को दोबारा खोलने को कहा है । ये केस इंकम टैक्स की धारा u/s 148 of IT Act 1961 ( आय से अधिक इंकम ) और डीमिंग प्रोविजन सेक्शन 56 (2)(vii)(c) of IT Act 1961 के अंतर्गत आता है ।
जब कपिल देव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई नोटिस नहीं मिला है , उन्होंने कोई हेराफेरी नहीं की । उन्हें कोई कम क़ीमत पर शेयर क्यूँ देगा वो केवल एक क्रिकटेर हैं और बदले में किसी दूसरे आदमी को कोई फ़ायदा नहीं दे सकते हैं । नीचे कपिल देव के शब्दों में उन्होंने जो कहा है वो अंग्रेज़ी में और लाल रंग के टेक्स्ट में लिखा है ।
I DON’T OWN THE SHARES OF THE COMPANY ANYMORE. I DON’T UNDERSTAND WHY SOMEONE WOULD SELL ME SHARES OF A COMPANY AT A LOWER PRICE. YADAV SINGH CAN DO ME A FAVOUR BY SELLING THE COMPANY AT A CHEAP PRICE BUT IN EXCHANGE WHAT FAVOUR CAN I DO FOR HIM? I AM JUST A CRICKETER. SO FAR NO ONE FROM INCOME TAX DEPARTMENT HAS CONTACTED ME.
KAPIL DEV, FORMER CAPTAIN, INDIAN CRICKET TEAM
लेकिन आईटी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट की बात करें तो कपिल और उनकी पत्नी दो दूसरे लोगों के साथ एक कम्पनी में शेयर होल्डर थे । कम्पनी का नाम है Business Bay Corporate Parks Private Limited । कपिल देव और बाक़ी तीन लोगों ने इस कम्पनी के शेयर केवल छः करोड़ में ख़रीदे जबकि उनकी सही क़ीमत उस समय ३२ करोड़ थी । नीचे देखें फ़ोटो
इंकम टैक्स की रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव और उनकी पत्नी के शेयर 140 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से ख़रीदे जबकि असली क़ीमत 438.70 थी । फ़ोटो क्रेडिट -( THE QUINT )
कपिल देव और यादव सिंह के बीच का बिज़नस रिश्ता क्या है ?
यादव सिंह और उसके सहयोगीयों ने अपना काला धन तीन अलग अलग बिज़नस ग्रूप की कम्पनियों में कथित तौर पर इन्वेस्ट किया ।
- यादव सिंह ग्रूप – जिसके मालिक यादव सिंह और उनकी पत्नी हैं ।
- Maconns ग्रूप – जिसके मालिक यादव सिंह के बिज़नस सहयोगी राज़िंदर मनोचा , राजेश कुमार मनोचा और नम्रता मनोचा हैं ।
- मीनु ग्रूप – ये ग्रूप भी यादव सिंह के बिज़नस सहयोगी अनिल पेशवारी और मिनाक्षी पेशवारी का है ।
2008 में Maconn ग्रूप के मालिकों ने एक कम्पनी ख़रीदी जिसका नाम है Business Bay Corporate Parks Private Limited ( जिसके शेयर देव और उनकी पत्नी ने लिए हैं ) । इस कम्पनी ने नॉएडा के सेक्टर 65 में 4.5 करोड़ का एक प्लॉट भी ख़रीदा था ।
0 comments: