loading...

इन जानवरों की तस्वीर लगाने से दूर होता है दुर्भाग्य, जानें क्यों और कहां रखें !!


हिन्दू धर्म में ऐसी कई दिलचस्प बातें हैं, जो व्यक्ति की इसके प्रति रुचि को खत्म नहीं होने देतीं. विभिन्न देवी-देवताओं का ज्ञान, उनसे जुड़ी कहानियों ऐतिहासिक वस्तुएं तथा पात्र हमें अपनी ओर खींचते हैं. लेकिन केवल देवी-देवता या फिर कोई ऐतिहासिक पात्र नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी हिन्दू धर्म के इतिहास में खास महत्व रखते हैं.

क्यों रखें : गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना जाता है.
कहाँ रखें: घर दुकान के मंदिर में या उत्तर पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य ख़त्म होता है.
क्यों रखें: कछुआ भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का प्रतीक माना जाता है.
कहाँ रखें: इसे घर के किचन में और दुकान में ग़ल्ले के पास रखना शुभ होता हैं.
क्यों रखें: मोर कार्तिकेय का वाहन है. साथ ही इसका पंख श्रीकृष्ण का प्रिय है.
कहाँ रखें: ऐसे में घर दुकान की तिजोरी या ग़ल्ले में मोर की तस्वीर रखने से पैसों की कमी नहीं आती.
क्यों रखें: हाथी भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है.
कहाँ रखें: पति पत्नी के बेडरूम या दुकान में समान की अलमारी के पास सफ़ेद हाथी की तस्वीर लगाना फ़ायदेमंद साबित होता है.
क्यों रखें: भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार के कारण मछली उनका प्रतीक मानी जाती है.
कहाँ रखें: ऐसे में घर दुकान के हॉल या पूजा घर में मछली की तस्वीर रखने से भाग्य में वृध्दि होती है.
क्यों रखें: कुत्ता बटुक भैरव का वाहन और यमराज एवं शनि का प्रतीक माना जाता है.
कहाँ रखें: इसकी तस्वीर घर व दुकान की ऐसे जगह पर लगाना चाहिए. जहाँ सभी की नज़र पड़े. क्यों रखें: वानर को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है.
कहाँ रखें: घर दुकान की दक्षिण पश्चिम दिशा में इसकी तस्वीर लगाने से कोई भी बुरी शक्ति वहाँ प्रवेश नहीं कर पाती.
क्यों रखें: रामायण के महत्वपूर्व पात्र पक्षिराज जटायु गिद्ध ही थे.
कहाँ रखें: घर दुकान में गिद्ध की तस्वीर लगाने से वहाँ के लोगों की हर बुरी परिस्थिति और एक्सीडेंट से रक्षा होती है.
क्यों रखें नाग भगवान शिव से संबंधित माना जाता है.
कहाँ रखें: घर या दुकान के मंदिर में शिव मूर्ति के साथ नागों की तस्वीर रखना भी शुभ माना जाता है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: