
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे की लशकर-ए-तोएबा कितना बड़ा आतंकी संगठन है . इस संगठन में बहुत से खूंखार आतंकी है जो आये दिन हमारे देश में होने वाली आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए जाते है दरअसल इन आतंकियों का मकसद केवल आम जनता में खौफ पैदा करना और भारतीय जवानों को मारना है ।
बता दें कि कुछ ही देर पहले एक बड़ी खबर मिली है जिसके अनुसार लश्कर के कमांडर अबू-बकर को भारतीय सेना द्वारा जहनुम पंहुचा दिया गया है . अबू बकर एक खूंखार आतंकी था जो पहले भी भारत में कई हमले करवा चूका था . बताया जाता है कि अबू को लश्कर का एक मजबूत स्तम्भ कहा जाता था . एक और जहाँ इसके जाने से अब लश्कर की कमर टूट जायगी वही आतंकियों को भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा भी हो जायेगा .
ANI खबरों के अनुसार लशकर-ए-तोएबा का कमांडर अबू बकर जम्मू कश्मीर के सपोर जिले में भारतीय सेना के हाथो मारा जा चूका है और ये हम भारतियों के लिए बड़ी ख़ुशी की ख़बर है ।
दरअसल भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के सपोर जिले में तैनात थी उसी बीच एक खबर मिली की लश्कर का आतंकी उसी इलाके में मौजूद है इसके बाद सेना और जम्मू पुलिस द्वारा साँझा सर्च ऑपरेशन किया गया और आतंकी को मार गिराया गया । इससे जहाँ सेना का मनोबल तो बढ़ा ही है वहीं सेना ने देश के गद्दारों को एक मुहतोड़ जवाब भी दे दिया है कि कुछ भी हो जाए सेना अपने कर्तव्यो का हमेशा पालन करती है ।
0 comments: