Home
Khas News
खर मास शुरू, खर मास में करें ये उपाय चमकेगी किस्मत !!
खर मास शुरू, खर मास में करें ये उपाय चमकेगी किस्मत !!
कल (15 दिसंबर, गुरुवार) से खर मास शुरू हो रहा है, जो 14 जनवरी 2017, शनिवार तक रहेगा. हिंदू धर्म में इसे बहुत ही पवित्र महीना माना गया है. भगवान विष्णु ने इस महीने को अपना नाम दिया है, इसलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. मान्यता है कि इस महीने में यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो किसी भी इंसान की किस्मत चमक सकती है.
- खर मास में रोज तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक लगाए और ॐ वासुदेवाय नमः मन्त्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करे. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है और कोई संकट नहीं आता.
- खर मास में रोज सुबह जल्दी उठकर स्न्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा का केसर मिले दूध से अभिषेक करे.
- खर मास की दोनों एकादशी को भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाए. इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डाले.
- खर मास में रोज ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद तुलसी की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करे.
- खर मास में पीले रंग के कपडे, फल व् अनाज भगवान विष्णु को अर्पण करे, इसके बाद ये सभी चीजे दान करे.
- पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. कर्ज से मुक्ति के लिए रोज पीपल में जल चढ़ाए और गाय के घी का दीपक लगाए.
- खर मास में दक्षिणावर्ती शंख की रोज पूजा करे. इस उपाय से भगवान विष्णु के साथ ही माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है.
- खर मास में भगवान विष्णु की पूजा करे. पूजा में पीले फुल अर्पित करे इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है.
- खर मास की नवमी तिथि पर कन्याओ को घर बुलाकर भोजन करवाए. इससे प्रमोशन के योग बन सकते है.
- धन लाभ के लिए खर मास में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी रोज पूजा करे. इससे आपको फ़ायदा हो सकता है.
loading...
loading...
0 comments: