loading...

रिपोर्ट : आख़िर केजरीवाल, ऐक्सिस बैंक और घोटालों का छुपा हुआ रिश्ता क्या है ?

आपको पता ही है ऐक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट ब्रांच में आम आदमी पार्टी को फ़ंड देने वाली शेल कंपनीस का घोटाला सामने आया है और ये घोटाला क़रीब 39 करोड़ का बताया जा रहा है । हमने इस घोटाले पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी लिखी थी जो आपने कल और दो दिन पहले भी पढ़ी होगी । यदि आपने नहीं पढ़ी है तो यहाँ क्लिक करके आप वो रिपोर्ट पढ़ सकते हैं । 

 अब मीडिया में केजरीवाल की पार्टी , ऐक्सिस बैंक और 39 करोड़ के इस चक्कर के बीच एक नया पेंच सुनने को मिल रहा है और उसके कुछ सबूत भी पेश किए जा रहे हैं । हालाँकि हम इस बारे में अपनी तरफ़ से कुछ कह नहीं सकते पर जो संकेत हैं उन्हें आप ख़ुद ही देख लीजिए कि आख़िर बात क्या है और क्या इन सबका आपस में कोई सम्बंध है । आपको बता दें कि जनवरी 2014 में ऐक्सिस बैंक की वाइस प्रेज़िडेंट मनीषा गुप्ता ने बैंक की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी जोईन कर ली थी और उन्होंने पार्टी के लिए फ़ंड जुटाने का भी काम किया था । ये देखें
उन्होंने ख़ुद ये कहा था कि मैं पार्टी के फ़ंड रेजिंग प्लान में भागीदारी करूँगी हालाँकि ये कोई वजह नहीं है कि किसी पर भी कोई आरोप लगाया जा सकता है और हम कोई केजरीवाल की तरह भी नहीं हैं कि बेवजह लोगों पर इल्ज़ाम लगाते फिरें । पर ये रिपोर्ट देखें ।
लेकिन ऐक्सिस बैंक के साथ आम आदमी पार्टी का नाम जुड़ना , मनीषा गुप्ता ( ऐक्सिस बैंक की EX वाइस प्रेज़िडेंट ) का केजरीवाल की पार्टी जोईन करना और ऐक्सिस बैंक में ही सब घोटालों का पाया जाना कितना विचित्र संयोग है ? क्यूँ आप क्या कहेंगे  ?

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: