
बिहार में महिलाओ की स्थिति बहुत खराब है खासकर की दलित महिलाओं की . बता दें की दलित महिलाओ को सडको पर भगा-भगाकर पिटा गया और वहां की पुलिस ऐसे चुप बैठी थी जैसे कोई तमाशा देखने आई हो इतना ही नही वहां का प्रशासन भी खामोश है ।
महिलाओ के साथ अन्याय के साथ-साथ अत्याचार किया गया उन्हें नंगा करके अपमानित किया गया लेकिन लालू और नीतीश कुमार तो अपने घरो में आराम फरमा रहे थे ऐसे है ये समाजसेवी जिन्हें सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए थी वो भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का तमाशा देख रहे है .
ऐसे में एक लडकी ने लाठी चार्ज के विरोध में सभी महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक सभा आयोजित की । आम लडकी का कहना है कि सभी महिलाओ को अपनी चुडियां उतारकर पुलिस व् वहां की सरकार को इनाम के तौर पर देनी चाहिए और फिर उन्हें पुरे बिहार में घुमाना चाहिए जोकि उनके लिए कुछ नही कर पा रहे है आप भी देखिये कैसे एक बहादुर लडकी महिलाओ को जागरूक कर रही है इस वीडियो में :-
एक सलाम इस बहादुर देश की बेटी के नाम जिसने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की क्या खूब बैंड बजाई है इसको देखने के बाद तो इन दोनों को रात का खाना हजम ही नही होगा .और सही कहा है लडकी ने अगर देश की बेटियों और महिलाओ की रक्षा नही कर सकते तो चुडियां ही पहन लो .
0 comments: