loading...

मोदी को बदनाम करने के लिए पप्पू के चमचो ने रची थी एक और साजिश पर ऐसे हुआ भंडाफोड़ !


नोटबंदी अभियान के बाद से कांग्रेसी नेता इतने बौखलाए हुए हैं कि बीजेपी पर आरोप लगाने के लिए घटिया से घटिया करतूत अपनाने से भी नहीं हिचक रहे हैं . राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले नेता सत्यजीत तांबे ने पीएम मोदी की सभा में भीड़ कम दिखाने के लिए एक नया खेल खेला .
तांबे ने ट्विटर पर पुणे रैली को लाइव दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट की . इसमें उन्होंने रैली खत्म होने के बाद की वीडियो मे पीएम मोदी की सभा के भाषण का ऑडियो एडिट करके लगा दिया . उनकी कोशिश लोगों को ये दिखाने की थी कि मोदी की सभा मे लोग ही नहीं आये और सारी कुर्सियां खाली रह गईं .


यह देखिए तांबे द्वारा किया गया ट्वीट और वीडियो :-

बता दें कि तांबे जिस वीडियो को लाइव दिखा रहे हैं वो रात 11 बजे का है और मोदी की रैली उसके काफी पहले खत्म हो चुकी थी . इस पोस्ट के बाद इस कांग्रेसी युवा नेता को ट्विटर पर काफी गाली भी पड़ी .


हम आपको एक और वीडियो दिखाते हैं इसमें आप 8:55 में 9:00 तक, 10:16 से 10:20 तक, 18:18 से 18:21 तक, 18:30 से 18:36 तक , 19:39 से 19:43 तक, 21:23 से 21:40 तक समय समय पर सभा में मौजूद भारी भीड़ को देख सकते हैं .
राहुल के इस करीबी तांबे को कम से कम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का वो वीडियो ही देख लेना था . जिसमें उन्होंने पुणे के लोगों का आभार जताया है .
loading...

दरअसल नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पुणे में मेट्रो के फेज-1 प्रॉजेक्ट की नींव रखी . इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक रैली को भी संबोधित किया . जिसमें उन्होंने नोटबंदी और डिजिटल इंडिया कई मुद्दों पर लोगों से बात की . इस रैली की भीड़ देखकर कांग्रेस की बोलती ही बंद हो गयी है .

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: