loading...

हिन्दू सेना अध्यक्ष के पास दुबई से आई जो कॉल उसे सुनकर हर हिन्दू का खौल उठेगा खून !


आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे है उसे पढ़कर हर हिन्दू का खून खौल उठेगा क्यूंकि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आदित्य गिरी को जान से मारने की धमकी दी गयी है ये धमकी उनको किसी ने फ़ोन करके दी है जब इसकी जाँच पड़ताल की गई तो ये सामने आया है कि जिस नंबर से महंत आदित्य गिरी को धमकी दी गई है वो दुबई का है आपको बता दे कि इस धमकी में ये कहा गया है कि वह हिंदुत्व पर बात करना बंद कर दें वरना उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा .



जब आदित्य गिरी को ये धमकी मिली तो उसी समय उन्होंने सेक्टर-39 थाने में मामले की एफआईआर करवा दी है फिलहाल पुलिस नंबर को संर्विलांस पर लगाकर उसकी जांच-पड़ताल कर रही है .
इसके साथ ही महंत आदित्य कृष्ण गिरी ने ये भी बताया है कि रविवार रात 1 बजे से उनके मोबाइल पर दुबई के अलग-अलग नंबरों से इसी तरह की धमकी भरी कॉल आ रही है और वे भी केवल एक ही बात बोल रहे है कि हिंदुत्व पर बोलना छोड़ दो नहीं तो वहीं आकर मार दूंगा .
महंत आदित्य ने बताया है कि उन्हें पिछले 15 घंटे में 30 से अधिक बार फोन आ चूका है  जिसमे उन्होंने  सात से अधिक बार फोन रिसीव कर बात करने की भी कोशिश की है उसके बाद परेशान होकर उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी तो इंस्पेक्टर अमर नाथ यादव ने ये बताया है  कि फोन पर धमकी देने की शिकायत है। मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: