loading...

बड़ा खुलासा : ऐसे होगा जयललिता की प्रॉपर्टी का बंटवारा !!

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता जयललिता के निधन हो गया है इसके बाद अब “ओ पनीरसेल्वम” को मुख्यमंत्री बनाया गया है और अब उनकी प्रॉपर्टी का मामला भी सुलझता दिखने लगा  है . फिलहाल जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार उनकी प्रॉपर्टी दो प्रमुख लोगों में बनती जाएगी . बता दें कि अभी उनकी पूरी प्रॉपर्टी के बंटवारे का ब्योरा नहीं मिल पाया है, लेकिन कुछ प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी सामने आ गई है .

कुछ इस प्रकार होगा बंटवारा :-
1- कोडानाडु और सीरवायी की प्रॉपर्टी उनकी मित्र शशिकला को मिलेगी .
2- पोएस गार्डेन की प्रॉपर्टी इलावरासी के बेटे विवेक को मिलेगी .

बता दें कि जयललिता की यह प्रॉपर्टी अरबो की है . जून 2015 में विधानसभा मिड टर्म इलेक्शन से पहले जयललिता ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था . उसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 117.13 करोड़ रुपये है . इस हिसाब से कुल चल संपत्ति 45.04 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 72.09 करोड़ रुपये की है .आपको जानकर हैरानी होगी कि चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित निवास वेदा निलायम की मौजूदा कीमत 43.96 करोड़ रुपये है .
जयललिता ने अपने करीबी शशिकला, जे. एलवरासी और वी. सुधागरन के साथ मिलकर चेन्नई के कई पॉश इलाकों में फार्म हाउस और समुद्र तट के किनारे संपत्ति बनाई हुई है . इन पार्टनर्स के साथ मिलकर जयललिता ने रियल एस्टेट में भी काफी बड़े निवेश किए हैं. जिसमें 800 एकड़ में फैले कोडानाडु चाय का बागान भी शामिल हैं . इस बागान की कीमत कम से कम 400 करोड़ रुपये आंकी गई है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: