loading...

जानिये सुरेश प्रभु ने क्या किया जब एक यात्री ने अपना डायमंड पेंडेंट खो दिया !!


मेरा देश बदल रहा है- यहां उसका एक सबूत है.
अतुल ओझा नाम के व्यक्ति की पत्नी डबल डेकर ट्रेन में यात्रा कर रही थी. वो अहमदाबाद के लिए सफ़र कर रही थी कि अचानक उनका हीरे का पेंडेंट खो गया. पता लगने पर उन्होंने पुरे कोच में अपनी कीमती चीज खोजने की कोशिश की लेकिन खोज नहीं पाई. फिर उन्होंने सोचा कि इस नुकसान के बारे में उनके पति अतुल ओझा को बता देना चाहिए.
जैसे ही अतुल ओझा को इस बारे में पता लगा उन्होंने एक मिनट नहीं लगाईं और रेल मंत्रालय को ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दे दी. देखें अतुल ओझा ने क्या ट्वीट किया.

मात्र 9 मिनट में रेल मंत्रालय ने अतुल ओझा के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे यात्री का पीएनआर नंबर और फोन नंबर के बारे में पूछा.

अगले आठ मिनट में टीम वहां पहुँच गयी और उनका डायमंड पेंडेंट की खोज में जुट गयी. अतुल ओझा के पहले ट्वीट के आधे घंटे बाद ही उन्होंने ट्वीट किया कि टीम में से किसी व्यक्ति ने उनका पेंडेंट ढूँढ कर उनकी पत्नी को वापिस दे दिया है.
क्या आपने कभी भारतीय रेलवे में ऐसा धैर्य देखा हैं ? आपकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए हमारा भारतीय रेल ना केवल आपातकालीन चिकित्सा या छेड़खानी के किस्से में आपके साथ है बल्कि किसी भी तरह के नुक्सान में भी आपके साथ हमेशा खड़ा है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: