loading...

राहुल गाँधी ने लगाये पीएम मोदी पर आरोप ! बीजेपी के जवाब सुन राहुल की बोलती हुई बंद !

दरअसल राहुल ने गुजरात रैली के दौरान पीएम मोदी पर बहुत से आरोप लगाये और इन आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई . जिसमे बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी के द्वारा लगाये जाने वाले आरोपों का कारण बताया .
आप भी वीडियो द्वारा देखिये रवि शंकर प्रसाद ने राहुल की कैसे करी बोलती बंद :-
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात , राजस्थान और चंडीगढ़ कि हार से हताश हो गयी है जिस वजह से मोदी जी पर ऐसे आरोप लगा रही है . आर एस प्रसाद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड के मामले में कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े नमो का खुलासा होने वाला है जिस में राहुल के परिवार का होने का भी शक जताया जा रहा है . इस कारण राहुल काफी बौखलाए हुए है और अपनी बौखलाहट में पीएम पर ऐसे आरोप लगा रहे है .
उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति खुद नेशनल हैराल्ड जैसे व्यापक घोटाले में धोकाधडी के मामले पर बेल पर है उन्हें कोई हक नही बनता की देश के पाक साफ छवि वाले मोदी जी पर किसी प्रकार को कोई बेबुनियाद आरोप लगाए .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: