
आपको जानकारऔर भी हैरानी होगी की पाकिस्तान के सिंध की जीवती नाम की 14 साल की नाबालिक की शादी एक ऐसे आदमी से कर दी गयी है जो उससे उम्र में बहुत बड़ा है और जिस व्यक्ति से जीवती की शादी हुई है उसने उसे कर्ज के बदले खरीद लिया है ऐसा कोई जीवती के साथ ही नही हुआ है इससे पहले भी कर्जदार न जाने कितनी लडकियों को कर्ज के बदले खरीद चुके है .
इसके साथ आपको ये भी बता देते है कि पाकिस्तान में जब भी कोई कर्जदार अपना कर्ज नही चूका पाता है तो सूदखोर आकर कर्ज के बदले उसकी बेटियों में से एक को चुन कर खरीद लेता है जिन लडकियों को पढाई करनी चाहिए वे वहां पर हवस का शिकार हो रही है जोकि बेहद शर्म की बात है
पाकिस्तान में लडकियों को वस्तुओ की तरह खरीदा और बेचा जाता है जो सूदखोर इन लडकियों को खरीदते है वे इनके मालिक बन जाते है और फिर वे इन्हें चाहे रखे या मारे ये उनकी मर्जी होती है और अगर वे लड़कियां या कोई भी हिन्दू कोर्ट या पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर करवाए तो उनकी बात पर कोई ध्यान नही दिया जाता है क्यूंकि ये तो हिन्दू है और पाकिस्तान में हिन्दुओ की बात क्यों सुनेंगे .
0 comments: