
वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में घर की हर दीवार, डिजाइन, कलर और सजावट के जरिए खुशनुमा माहौल पैदा किया जाता है. वास्तु शास्त्र में कई चीजें अहम होती हैं, जैसे- फ्लोर. यह भी घर के माहौल और एनर्जी में अहम भूमिका निभाता है. वास्तु और फेंगशुई कंसल्टेंट राशि गौर फ्लोरेंग के लिए कुछ सिम्पल टिप्स दे रही हैं, जिनका ध्यान रखकर आप घर को हर बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं..
- मेनगेट या सीढियों के पास टुटा फ्लोर खुशहाली और धनलाभ बढ़ाने वाली एनर्जी को रोकता है. अगर दुकान में ऐसा हो तो जल्दी से ठीक करवा ले वरना भारी नुक्सान झेलना पड़ेगा.
- अगर दीवारों का रंग डार्क है तो फर्श का रंग हल्का होगा चाहिए ताकि कलर बैलेंस बना रहे. इस कलर बैलेंस के कारण घर में नुकसान नहीं होता.
- सीढियों पर वूडन फ्लोरिंग का इस्तमाल करना चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.
- घर और दुकान के दक्षिण- पश्चिम हिस्से में येलो स्टोन का प्रयोग करना चाहिए. अगर इस दिशा में थोडा सा भी यलो स्टोन लगा दिया जाएगा तो पैसों की बरकत बनी रहेंगीं.
- घर व दुकान पर बहुत ज्यादा डार्क कलर के कालीन का इस्तमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है.
- घर और दुकान की दक्षिण दिशा में रेड नेचुरल स्टोन का इस्तमाल जरुर होना चाहिए. ऐसा करने से लोगों का मान-सम्मान बढ़ता है.
- घर में नेचुरल स्टोन लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: