समाजवादी नेता अमर सिंह फिर से चर्चा में चल रहें हैं एक तरफ़ तो मुलायम सिंह के परिवार में हो रही कलह को लेकर उनको ज़िम्मेवार माना जा रहा है दूसरी तरफ़ मुलायम सिंह खुलकर उनके पीछे खड़े हो गये हैं । जहाँ अखिलेश यादव को वे भतीजा कहते हैं वहीं अखिलेश यादव ने उन्हें दलाल तक कह डाला था ।
लेकिन अब उन्होंने समाजवादी पार्टी की लाइन से अलग हटकर मोदी जी की खुलकर तारीफ़ की है और कहा है मोदी ने लोगों को ख़ूब कहा था कि अपने काले धन को सफ़ेद कर लो मैं कुछ नहीं कहूँगा लेकिन तीस सितम्बर के बाद मैं किसी काला बाज़ारी को नहीं छोड़ूँगा लेकिन लोगों ने सोचा ये भी पिछले नेताओं की तरह बोल रहे हैं और कुछ नहीं करेंगे उसका अंजाम लोगों ने देख लिया ।
मोदी एक शेर नेता है और काले धन वालों ने उनको जगा दिया है , वे अब शेर की तरह दहाड़ रहे हैं और जगाने वालों को वो छोड़ने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी ने जनता से पचास दिन माँगे हैं अगर पचास दिन में सब कुछ ठीक हो गया और फ़र्क़ पड़ गया तो मोदी जी को बहुत फ़ायदा होगा।
अमर सिंह ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि मायावती के समय वाले लोग ही काम कर रहे हैं तो परिवर्तन कैसे आएगा ।उन्होंने ये भी कहा कि मोदी ने साहस नहीं दुस्साहस किया है। एक तरह से उन्होंने मोदी जी के बारे में सबको खरी खरी सुना दी है । वैसे भी मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं इस बात में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए ।
0 comments: