loading...

सेना के हाथ खुले : अब घाटी में आतंकियों के देखते ही सेना कर देगी उनका काम तमाम !!


सेना शिविर व प्रमुख प्रतिष्ठानों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे है . जिसके बाद अब सेना ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है . दरअसल नगरोटा हमले में आतंकियों के आने जाने के रास्तों का पता नहीं लग पाया था जिसके बाद सेना ने हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए यह फैसला किया है . बता दें कि आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहे क्षेत्रों व सेना के इलाकों के आसपास कैमरे लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा .
बताया जा रहा है कि चिनार एवं टाइगर डिवीजन में सबसे पहले कैमरे लगाने का कार्य शुरू होगा . नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर के बाहर सुरक्षा और भी अधिक कड़ी की गई है . सभी वाहनों की विशेष जांच की जा रही है . नगरोटा में 29 नवंबर के फिदायीन हमले के बाद सेना ने सभी कार्यालयों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया है . बता दें कि कश्मीर में भी इस पर काम शुरू हो गया है . कहा जा रहा है कि जम्मू में नगरोटा के अलावा सतवारी के पास ही सैन्य क्षेत्र से जुड़े हुए  बेलीचराना में भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे  . इस क्षेत्र में कई बार आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े जा चुके हैं और वहां आतंकियों के आने-जाने की भी सूचना है .
दरअसल सीमा पार से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं . जिसको मध्यनजर रखते हुए यह कदम उठाए जा रहे है .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: