ये नीचे दी गयी विडीओ क्लिप शानदार है , इसमें बड़ी बहादुरी के साथ सेना के जवानों ने एक अभियान के तहत तार में फँसे पक्षी की जान बचायी जिसे देखकर हर व्यक्ति को गर्व होगा ।
हालाँकि हम आपको ये बता देना चाहते हैं कि ये विडीओ भारतीय सेना का नहीं है जैसा कि काफ़ी वेबसाइट दावा कर रही हैं , दरसल ये विडीओ वर्ज़िनिया अमेरिका का है । लेकिन जो भी हो अच्छे काम की रिस्पेक्ट तो की ही जानी चाहिए , सेना चाहे कहीं की भी हो हम भारतीय तो इस काम के लिए कहेंगे जय हिंद , वन्दे मातरम ।
ये विडीओ सोशल मीडिया साइट YOU TUBE पर शेयर करने वाले ने भी यही दावा किया है कि ये विडीओ भारतीय सेना है पर ये विडीओ दरसल अमेरिकी सेना का है जैसा कि पहले हमने बताया भी है पर विडीओ शानदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला है ।
0 comments: