
- सूजे हुए हाथों और पैरों से राहत पाने के लिए सुजन वाले हिस्से पर निम्बू का रस लगायें. निम्बू के रस से इंफ्लेमेशन कम होता है और धीरे-धीरे सूजन कम होने लगती है.
- तुरंत आराम पाने के लिए सुजन वाले हिस्से पर प्याज का रस लगायें. प्याज शरीर में ब्लड फ्लो की मात्रा बढ़ाने में मदद करती है इसलिए प्याज का रस सुजन कम करने में मददगार है.
- सुजन वाले हिस्से पर एक आलू की स्लाइस और थोडा सा नमक मिलाकर लगायें. इस मिश्रण को सुजन वाली जगह पर रोज रगड़े. धिरे-धीरे सुजन की जलन, रेडनेस और सुजन से ही राहत मिल जाएगीं.
- थोड़े से मस्टर्ड ऑयल में पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर अच्छे से गर्म कर लें. फिर इस मिश्रण को सुजन वाली जगह पर लगायें, काफी राहत मिलेंगी.
- जल्दी सुजन खत्म करना चाहते है तो ग्लिसरीन, दलिया और अंडे का मिश्रण सुजन वाली जगह लगाकर बांध ले. सूजन जल्द ही खत्म हो जायेंगी.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: