
क्या आपने कभी भारतीय सेना के ऐसे हथियारों के बारे में सुना या पढ़ा है ? ज़रूर पढ़ा होगा ऐसा तो नहीं हो सकता कि आपको जानकारी ही ना हो । जैसा की आपको पता भी है कि अभी अभी भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण भी किया है जिसकी बदोलत हम चीन -पाकिस्तान समेत आधी दुनिया पर कुछ मिनटों में परमाणु बम से हमला कर सकते हैं ।
अग्नि-5के बाद भारत अग्नि -6 बनाने में जुट गया जिसके बाद भारत की तरफ़ आँख उठाकर देखने की हिम्मत किसी की भी नहीं होगी , हालाँकि चीन समय समय पर दादागिरी दिखाकर भारत को धमकाने की कोशिस करता है लेकिन वर्तमान सरकार के आने के बाद चीन की दादागिरी में काफ़ी कमी आयी है ।
चीन ने अब यहाँ तक कहा है कि हमसे उलझने से पहले अमेरिका भी दो बार सोचता है लेकिन भारत की मोदी सरकार लगातार ये कर रही है । ख़ैर , आज हम आपको भारत के उन पाँच ख़तरनाक हथियारों की जानकारी देंगे जिसके बारे में जानकार हर भारतीय का सीना 56 इंच का हो जाएगा ।
देखें शानदार विडीओ क्लिप जिसको अब तक छः लाख से अधिक लोग देख चुके हैं
0 comments: