
आपने बहुत बार बुज़ुर्गों से कहते सुना होगा कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते कोई काम धाम कर लो , देखकर ख़र्च किया करो या जब ख़ुद कमाओगे तो पता चलेगा ? सुना है ना ? रुपए पैसों को लेकर तो इस प्रकार की बातें अक्सर ही होती हैं और हमेशा नयी उमर के लड़के लड़कियों को बुज़ुर्गों से यही सुनना पड़ता है , बुज़ुर्ग भी क्या जो भी कमाने लगता है उसको अहसास हो जाता है कि इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है ।
हमेशा हमें बचत करने की सलाह भी दी जाती है , पैसे को बचाओ ये आगे जाकर काम आएगा लेकिन अगर आपको पैसों का पेड़ मिल जाएगा तो फिर तो सारा चक्कर ही ख़त्म हो जाएगा । फिर तो किसी को भी कमाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी लेकिन क्या पैसों का पेड़ होता है ?
पता नहीं किसी पेड़ पर पैसे लगते हैं या नहीं लेकिन आज हम आपको एक पेड़ ऐसा दिखाएँगे जिसपर सिक्के लगे हुए है ? हैरान मत होईए ये विडीओ क्लिप देखिए
0 comments: