loading...

अपने बच्चो को जरुर सिखाएं ये बाते, बच्चे बन जायेंगे समझदार !!

शुक्राचार्य भगवान ब्रह्मा के वशंज थे, वे बहुत ही ज्ञानी होने के साथ-साथ एक चर्तुर नीतिकार भी थे. शुक्रनीति में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जो हर किसी के लिए फायदेमंद हो सकती हैं. हर किसी को अपनो बच्चों को शुक्राचार्य की बताई ये 7 बातें जरूर सिखानी चाहिए। शुक्राचार्य की इन नीतियों को जानने के बाद हर तरह के नुकसान से बचा जा सकता है.
  • किसी भी मनुष्य पर आँखें बंद करके या हद से ज़्यादा विश्वास करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है कई लोग आपके विश्वास का ग़लत फ़ायदा उठाकर नुक़सान भी पहुचा सकते है.
  • अपना हर काम आज के साथ ही कल को भी ध्यान में रखकर करना चाहिए लेकिन आज का काम कल पर टालना नहीं चाहिए दूरदर्शी बने लेकिन दिर्धसूत्रि (आलसी, काम टालने वाला) नहीं.
  • हर किसी को विश्वास और शक के बीच का संतुलन बना कर चलना चाहिए मनुष्य को परिस्थिति के अनुसार किसी पर भी शक या विश्वास करना चाहिए.
  • जो मनुष्य अपनी दिनचर्या का थोड़ा सा समय देव पूजा और धर्म दान के कामों को देता है उसे जीवन में सभी कामो में सफलता मिलती है इसलिए भूलकर भी धर्म का अपमान न करें.
  • कई लोग अपना मनपसंद खाना न बनने पर अन्न का अपमान कर देते है यह बहुत ही ग़लत माना जाता है जिसके दुष्परिणाम स्वरूप कई तरह के दुखो का सामना करना पड़ सकता है.
  • कई बार हमारे प्रियजन नास्तिक या पाप कर्म करने वाले होते है लेकिन मोह या लगाव के कारण हम उसका त्याग नहीं करते ऐसा मनुष्य चाहे कितना ही प्रिय हो उसका त्याग कर दे.
  • बिना सोचे समझे या विचार किए किसी से भी मित्रता करना आपके लिए नुक़सानदायक हो सकता है मित्र के गुण अवगुण आपकी आदतें सभी हम पर भी बराबर प्रभाव डालती है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: