
दरअसल केरल में एक मामला सामने आया है जहाँ केरल का एक लेखक स्वयं को देशद्रोही साबित कर रहा है और इस लेखक को बीजेपी कार्यकर्ताओं के कहने पर गिरफ्तार भी कर लिया गया है बता दें कि इसका नाम कमाल सी चवरा है और इसे केरल के कोहजीकोड़े से गिरफ्तार किया गया . बताया जा रहा है कि इस लेखक ने अपने लेख में भारतीय राष्ट्रगान के खिलाफ इतनी आपत्तिजनक बाते लिखी है कि जिसे हम आपको बता भी नही सकते .
दरअसल कमाल सी चवरा को राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने पर भी आपत्ति है और हाल ही में आये राष्ट्रगान पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी इस लेखक ने ऐतराज जताया है . अब आप ही बताये कि इन लोगो को देशद्रोही न कहें तो क्या कहें ? आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केरल पुलिस ने ऐसे ही 6 वामपंथी छात्रों को गिरफ्तार किया है यह वे छात्र है जो थियेटर में बार बार बोलने के बावजूद राष्ट्रगान पर खड़े नही हुए .
ये कुछ ऐसे वामपंथी लोग है जो क्यूबा , चीन जैसे अन्य देशो के राष्ट्रगान को तो बहुत महत्व देते है लेकिन भारत में ही रहते हुए इन वामपंथियों को भारत के राष्ट्रगान सहित भारत देश से ही नफरत है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: