
यह वेबसाइट कुछ महीनों पहले डॉ. मुनीश कुमार रायजादा ने लांच की थी, यह वेबसाइट तब लांच हुई थी जब आप ने अपनी डोनर की लिस्ट अपनी वेबसाइट से हटाई थी.
क्या आप जानते है मुनीष रायजादा है कौन?
- आम आदमी पार्टी (आप) की एनआरआई विंग के पूर्व सह संयोजक और अमेरिकी चिकित्सक है मुनीश रायजादा. उन्होंने 2013-2015 में आप पार्टी में आने के लिए अपनी डॉक्टरी छोड़ दी थी.
- उन्होंने आम आदमी पार्टी को बहुत चंदा दिया है क्यूंकि उन्हें लगता था केजरीवाल देश को बदल सकते है.
अब हम आपको बताते है वो कैंपेन क्या था?
- आम आदमी पार्टी लोगों से चंदा लेती थी, और यह चंदा आम जनता के हित के लिए इस्तमाल करना चाहती थी जैसे की ये एक पब्लिक फंडेड पार्टी हो. लेकिन बीते जून महीने से पार्टी ने चंदे का ऑन लाइन लिस्ट वेबसाइट से हटा ली गयी है. इसी कारण इस कैंपेन का नाम पड़ा “नो लिस्ट नो डोनेशन”.
- रायजादा के साथ और कई लोगों ने पार्टी को चंदा दिया ये सोच कर कि आम आदमी पार्टी भारत की समस्याएं सुलझा देगी. सभी ने पुरे दिल से पार्टी को चंदा दिया था और उम्मीद थी की ये पार्टी स्वच्छ राजनीति खेलेगी.
- कैंपेन में सभी लोगों ने कसम खाई थी कि जब तक ऑनलाइन लिस्ट वापिस नहीं डाली जायेगी तब तक चंदा नहीं दिया जाएगा.
- इस कैंपेन के दौरान रायजादा ने केजरीवाल से चंदे देने की मांग की थी, लेकिन केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया. और केजरीवाल अपने वादे से मुकर गए.
केजरीवाल ने खुद साबित कर दिया कि वो वादे तोड़ने में कितने माहिर है. उन्हें सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करनी आती है. अरविन्द केजरीवाल अटेंशन सीकर है, और खुद की तरफ प्रकाश डालने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ने भी सवाल किये, उनसे साबुत मांगे. हर दिन ट्विटर पर नए नाटक के साथ केजरीवाल तैयार रहते है. सब जानते है वो राजनीती का गन्दा खेल रहा है. और अब तो उनकी पार्टी नेता भी इस बात को समझ गए है और उसके खिलाफ मोर्चा खोले बैठे है.
0 comments: