loading...

तमिलनाडु के मुख्य सचिव पर इनकम टैक्स की रेड…मनी एक्सचैंज रैकेट का खुलासा !



नोटबंदी के बाद देश भर में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से छापेमारी जारी है . इसी कड़ी में इनकम टैक्स विभाग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर छापा मारा तो वहां जो मिला उसे देख कर सब हैरान रह गये  तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर छापेमारी में मनी एक्सचेंज का बडा रैकेट पकड़ा गया सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने ये रेड शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद मारी . 96 करोड़ रुपये कैश और 177 किलोग्राम सोना मिलने के मामले में श्रीनिवास रेड्डी, शेखर रेड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी .

सूत्रों के अनुसार विभाग ने अन्ना नगर और टी नगर समेत आठ ठिकानों पर रेड मारी थी जिसमे 96 करोड़ रुपये कैश और 177 किलो सोना बरामद हुआ . बता दें कि कैश में 80 करोड़ 500 और 1000 के नोट हैं इसी पर आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर छापा मारा . अभी तक विभाग को इस रेड में कुछ खास नही मिला है . दरअसल मुख्य सचिव के घर पर छापा सेक्शन 133 के तहत मारा गया है .
बताया जा रहा है कि राम मोहन राव और शेखर रेड्डी के बीच में कुछ दिनों से लगातार बातचीत चल रही थी . ईडी ने शेखर रेड्डी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया है और जल्द ही ईडी मुख्य सचिव से भी इस मामले में पूछताछ करेगी . उससे पूछताछ के दौरान उसने कई बड़े नामों का खुलासा भी किया  जो इस रैकेट में शामिल है .
सूत्रों के अनुसार शेखर रेड्डी और राम मोहन राव से पूछताछ के बाद कई बड़े नामों के बारे में पता लगा है . इसमें कई बड़े चेहरे फंस सकते हैं . इस मामले में अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है . दरअसल तमिलनाडु में पहले से ही सियासी अटकलों का दौर चल रहा है . जयललिता के निधन के बाद राज्य की सत्ता पर पकड़ बनाने की कोशिशें तेज हो गयी हैं .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: