loading...

दिल्ली के वकील से बरामद हुए करोड़ों के काले धन का जुड़ा कोंग्रेसी कनेक्शन ?



मानक गुप्ता जो की एक बहुचर्चित पत्रकार है उन्होंने ट्विटर पे दावा किया है की दिल्ली के वकील रोहित टंडन ने ये माना है की गौतम खेतान (जिनपे Augusta scam के घोटाले का आरोप है) उनके क्लाइंट है।



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को १३ करोड़ का काला धन गौतम खेतान के ग्रेटर कैलाश वाले ऑफिस से जप्त किया था जिसमे Rs. 2.62 cr नयी मुद्रा में बरामद हुए थे। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है की उन्होंने कहीं और भी पैसा छुपा के रखा हो सकता है क्योंकि जो काला धन उनसे बरामद हुआ वो किसी पहाड़ी की चोटी से कम नहीं था।
रोहित टंडन कोई बहुत संपन्न और मशहूर वकील नहीं है तो हो सकता है की उन्होंने किसी और के लिए पैसा जमा कर रहा था पर किसके लिए? जांच एजेंसियों की पूछताछ में पता चला है की Augusta घोटाले का एक आरोपी उसका क्लाइंट है शक़ की सुई कांग्रेस पार्टी की तरफ होती नज़र आ रही है।
चलो देखते है क्या एजेंसियों को उनसे काले धन और पैसों का कोई और बड़ा ढेर बरामद कर पाती हैं या नहीं?

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: