
8 नवम्बर की रात लिए गए नोटबंदी के फैसले का समर्थन जहाँ आज पूरा देश कर रहा है नोटबंदी का ये फैसला बहुत ही अहम फैसला भी माना जा रहा है कालेधन पर रोक लगाने के लिए लिया गया नोटबंदी का फैसला आज के समय में देखा जाए तो बिलकुल सही है .
कांग्रेस सरकार ने जो इतने सालों से भारत पर राज किया है और देश को लूट-लूटकर खोखला बना दिया है वो पैसा जो देशवासियों का था अब नोटबंदी के जरिये देश के प्रधानमंत्री वापिस गरीबो तक पहुंचा रहे है .
नोटबंदी से भारत के साथ-साथ अन्य देश भी प्रभावित हुए है और साथ में वेनेजुएला ने भी नोटबंदी का कदम उठाया था लेकिन अब नोटबंदी से प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया भी वेनेजुएला और भारत के नक्शेकदम पर चलता दिखाई दे रहा है .
आपको बता दें कि बुधवार को राज्य और वितीय सेवा मंत्री केली O’Dwyer की रेडियो पर हुई बातचीत से पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया में वहां की सरकार 100 डॉलर के नोट पर बैन लगा सकती है जिससे की कालेधन पर रोक लगेगी .और इसके साथ भारत की तरह ही वहां पर भी लोगो के पास कैश की एक निश्चित सीमा रखी जाएगी .
भारत के नोटबंदी से दुसरे देशो के लोग तो प्रभावित हो रहे है लेकिन कितने शर्म की बात है आज भारत में केजरीवाल ममता बनर्जी और इन जैसे और भी बहुत से लोग है जो नोटबंदी का जमकर विरोध कर रहे है .इन्हें कुछ दुसरे देशो से सीखने की बहुत जरूरत है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: