
उन्होंने बताया की सोमालिया में उनकी जिंदगी नरक जैसी बन गयी थी. स्वीडन में आकर उन्होंने खुली सांस ली और महिलाओं और पुरुषों की बराबरी के हक़ देखकर हैरान भी हुई. उनका कहना है कि इस्लाम को त्यागना मौत को अपनाना होता है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस्लाम त्याग दिया. मून सभी मुस्लिमों से इस्लाम त्यागने की विनती कर रही है. वो बताती है कि कुरान लड़ना मरना सिखाता है, अच्छे इंसान बनने के लिए कुरान त्यागना आवश्यक है.
आप निचे दी गयी विडियो देखे. इस विडियो में यह महिला खुद इस्लाम और कुरान की सच्चाई से सभी को वाकिफ करा रही है. और सभी से इस्लाम छोड़ने की विनती भी कर रही है.
देखे विडियो !!
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: