अरविन्द केजरीवाल जोकि खुद को आम आदमी बताते है और आम आदमी के नाम पर ही चुनाव जीते भी थे . चुनाव के दौरान हमेशा आम आदमी बने रहने का वादा भी किया था . वह आज अपने असली रंग में नजर आये और बोले वो कोई आम आदमी नही बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री है . इसलिए वह कोर्ट नही आ सकते .
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीएम जी की बात पर गौर करते हुए अपराधिक मानहानि के एक मामले में निचली अदालत ने उनकी उपस्तिथि से छुट भी प्रदान कर दी . बता दें कि मानहानि का यह मुकदमा कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल ने दायर किया है . केजरीवाल ने निचली अदालत में उपस्तिथि से स्थायी छूट पाने के लिए उच्च न्यालय में एक याचिका दायर की और याचिका में उन्होंने कहा कि वह हर सुनवाई में स्वयं उपस्थित नही हो सकते , क्यूकि वह दिल्ली के मुख्मंत्री है और उन्हें बहुत से काम होते है .
बता दें कि न्यायालय में दिल्ली के सीएम के खिलाफ अमित सिब्बल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है . वर्ष 2013 में एक सम्वाददाता सम्मेलन के दौरान केजरीवाल ने अमित सिब्बल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अदालत के मामलो में एक दूरसंचार कम्पनी का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने पिता के पद का लाभ उठाया था . दरअसल उस वक्त कपिल सिब्बल केन्द्रीय संचार मंत्री थे .
0 comments: