loading...

सच्चे मन से बोलना क्या मोदी ज़िम्मेवार है या वो मिटा रहा भ्रष्टाचार है ?

एक वक़्त था जब हमारा भारत देश दुनिया में सबसे समृद्ध और विकसित देश था. लेकिन अंग्रेजों और मुसलामानों ने भारत को लूट लूट कर बर्बाद कर दिया. लेकिन भारत इतना समृद्ध था कि 1947 में भी भारत के एक रूपए की कीमत अमेरिका के एक डॉलर के बराबर थी. 1945 में जब सभी बड़े बड़े देशों पर परमाणु बम छोड़ें गए तब भी भारत की स्थिति बाकी देशों से बेहतर थी. फिर चाहे वो जापान हो या फ्रांस हो. लेकिन आज की हालात एक दम विपरीत है. आज हमारा भारत देश कहाँ है और ये देश कहाँ है. जापान, फ्रांस, ब्रिटेन जो कभी भारत से पिछड़े हुए देश थे आज भारत के काफी आगे निकल चुके है. ये देश भारत को गवार देश मानते है, जानवरों का देश कहते है.

भारत के आज भी हजारों गाँव ऐसे है जहाँ बिजली नहीं आती, पानी की किल्लत रहती है, इलाज के लिए अस्पताल नहीं है, लोग भूख से मर रहे है, भुखमरी फैली ही है, यहाँ तक की सैनिकों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं है. आखिर हमारे देश में इतनी कमियां क्यूँ है. क्या हमारे देश में कला नहीं है, क्या जमीन नहीं है, पिने के लिए पानी नहीं है. सब कुछ है भारत के पास लेकिन फिर भी भारत पिछड़ा हुआ है. क्या इन सबका जिम्मेदार 2.5 साल से सत्ता में आये नरेन्द्र मोदी है?
देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव किया जाता है, बुजुर्गों को सम्मान नहीं मिलता है, बच्चों को वो सुविधाओं नहीं मिलती जो उन्हें मिलनी चाहिए. इन सबकी जिम्मेदार कांग्रेस है ना की नरेन्द्र मोदी.  कांग्रेस ही वो भ्रष्ट सरकार है जिसने 1947 के भारत की सरकार संभाली, भारत को बर्बाद कर दिया, भारत को अंग्रेजों का गुलाम बना दिया. इन कांग्रेसियों ने भारत में भर्ष्टाचार को जन्म दिया.
कांग्रेस के भ्रष्टाचार को इतना हावी होने दिया कि ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके. आज जब नरेन्द्र मोदी ने भारतियों को उनका हक़ दिलाना चाहा है तो मनमोहन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी. सभी नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठा रहे है.
देश को आगे बढ़ाने के लिए नरेन्द्र मोदी का साथ देना बहुत जरुरी है. जिंदगी भर का सुख पाने के लिए थोडा सा दुःख झेलना पड़ेगा. नरेन्द्र मोदी अकेले कैसे लड़ेंगे उनको हम भारतियों के साथ की जरुरत है. अगर इस बार भारतियों ने हिम्मत कर एकजुटता नहीं दिखाई तो देश ओर भी पिछड़ जाएगा. एकजुट होने के बाद ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन सकता है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: