
पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी जैसे भ्रष्ट नेता मुखौटा पहनाकर रखते हैं ताकि सारे देश को वह यह सिद्ध कर सके कि उनके प्रदेश में सब ठीक ठाक है लेकिन दीदी जी सच तो छुपाए छुपते नहीं छुपता है .
यह वीडियो देखकर खुद अंदाज़ा लगाइए कि किस तरह पश्चिम बंगाल में यह धर्मनिरपेक्ष ताकतें राज़ कर रही हैं :-

दरअसल कोलकाता से 28km दूर एक छोटे से हिन्दू कस्बे धुलागढ़ से लूटमार की ख़बरें आई थी यह लूट मुस्लिम समुदाय ने कुछहिन्दू परिवारों पर की लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी भी मीडिया हाउस ने यह खबरे नही छापी .और अब इसका एक वीडियो सामने आया है इस विडियो में आप देखेंगे कैसे मुस्लिम समुदाय के लोग झुंड बनाकर हिन्दूओ की दुकानों को बेरहमी से लूट रहें हैं . ममता बेनर्जी जिन्हें नोटबंदी से लेकर सरकार की हरएक आदेश से परेशानी है अब इस मामले में उन्हें भी अपने प्रदेश की जनता की क्यों कोई फ़िक्र नहीं है ? इस पर अब वह क्यों कोई निर्णय नही ले रही है.
हमारी तो ममता बेनर्जी को एक ही सलाह है कि ममता जी देश का भला करने से पहले अपने प्रदेश का भला तो करिये !
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: