लोगों को ना लाइन में खड़े होने से तकलीफ़ और ना ही उन्हें नोट ना मिलने से ज़्यादा परेशानी है पर दिक़्क़त तब होती है जब इन सबके बावजूद बैंक वाले अपनी दादागिरी दिखाते हुए जनता के साथ ग़लत व्यवहार करते हैं । फिर लोगों को बेहद ज़्यादा गुस्सा आता है क्यूँकि बैंक वाले पैसे लेकर तनख़्वाह लेकर ड्यूटी करते हैं कोई जनता पर अहसान तो करते नहीं फिर अकड़ किस बात की ?
इसी कड़ी में UP के इलाहाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा एक ब्रांच के बाहर बैंक कर्मचारियों और आम लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। बैंक वालों में से एक आदमी जनता के ऊपर बहुत गुस्सा निकाल रहा था। भीड़ ने इसका विरोध भी कियाऔर उग्र हो गई। लोगों ने एक बैंककर्मी को पीटना शुरू कर दिया। बाद में किसी तरह उग्र भीड़ पर काबू पाया जा सका । कुछ लोग ये भी बता रहें हैं कि भीड़ में से किसी की ग़लती थी और उसने गाली दी थी लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है । आप देखें विडीओ क्लिप
#WATCH: Ruckus broke out between people and bank employees outside a bank in Allahabad (19.12.2016) #DeMonetisation
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: