loading...

देख ओवैसी देख : मोदी-मोदी’ की गूंज के साथ रैली में पहुंचे मुस्लिम, आप भी देखें वीडियो !!



मोदी जी हमेशा कहते हैं सबका साथ सबका विकास, उनके लिए देश के सब नागरिक एक समान हैं। नीचे विडीओ में देखें सैकड़ों मुस्लिम एक साथ रैली में पहुंचे। प्रस्थान से पूर्व उन्होंने ज़ोरदार तरीक़े से मोदी-मोदी की गूंज की। सभी देखने वाले उनका जोश देखकर भौंचक रह गए।
बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अशफाक सैफी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक इस्लाम खान के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम मोदी की रैली में पहुंचे। ये रैली नवम्बर के आख़िरी सप्ताह में हुई थी। नोट बंदी भी इन मुस्लिम भाईयों के जोश को रोक नहीं सकी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने माला पहनाकर मुस्लिम बंधुओं का स्वागत किया।
ग़ौरतलब हो कि इस मौके पर मुस्लिम नेता अशफाक सैफी ने कहा कि भारत का हर मुसलमान पूरी तरह भाजपा के साथ है। जो लोग हमारे मोदी जी को मुस्लिम विरोधी सिद्ध करने में लगे हुए थे, उनकी आँखें खुल जानी चाहिए। प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं।
दूसरे बड़े नेता इस्लाम खान ने कहा कि मुस्लिम सबकुछ समझ चुका है। लंबे समय तक मुसलमान वोट बैंक बना रहा। कभी कांग्रेस, कभी बसपा और कभी सपा ने मुसलमानों को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल किया। इन दलों ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच वैमनस्यता पैदा की। मोदी की रैली में मुस्लिमों ने शामिल होकर पता दिया है कि अब उन्हें कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है।
वैसे भी 70 सालों से इन कोंग्रेस जैसी पार्टियों को वोट देकर मुस्लिमों को क्या मिला?  देखें ये विडीओ क्लिप जो सबूत है कि मुस्लिम समुदाय किस क़दर मोदी पर विश्वास करने लगा है ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: