loading...

इस मुस्लिम देश में आज भी की जाती है श्रीकृष्ण की पूजा !!


एक समय था जब सम्पूर्ण विश्व में एक ही धर्म था और वह धर्म सनातन था. इस प्राचीन  सभ्यता को आज भी एक मुस्लिम देश के मुस्लिम भी मानते हैं. इस देश में आज भी श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. इन मुसलमानों के मन में आज भी भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपार श्रद्धा है. यह देश मध्य ऐशिया का उज़्बेकिस्तान है. इस मुस्लिम देश का इतिहास उतना ही पुराना है जितना पुराना सनातन धर्म है.



इस देश का खिवा शहर आज भी अपने अंदर हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति को समेटे हुए है. खिवा शहर के लोग आज भी श्रीकृष्ण की पूजा आदर से करते है. खिवा शहर के लोगों को श्रीकृष्ण से जुड़ीं सभी कहानियों का ज्ञान है. उज्बेकिस्तान के लोग श्री कृष्ण का उतना आदर करते हैं जितना हम भारतीय भीं नहीं करते हैं. इस बात से इस शहर के कट्टरपंथी लोग जलने लगे है.
1400 वर्ष पहले इस शहर के घर इस तरह से बनाये गये हैं जो भारतीय समुदाय से काफी मेल खाते है. आपसी प्रेम-प्यार बनाये रखने के लिए यहाँ घरों में एक ही दरवाजा है जो दूसरे घर के आँगन में निकलता है. इस जगह पर पेड़-पौधों की पूजा करने का भी रिवाज है. इस बात से यह साफ़ हो गया है कि भारत के बाहर आज भी सनातन धर्म है. 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: