
छोटी छोटी चीजों के अलावा अब महंगी कारो में भी काफी छूट देखने को मिल रही है आपको बता देते है कि 2 लाख तक कारों पर छूट मिल रही है आपको जानकार हैरानी होगी कि नोटबंदी के चलते सबसे ज्यादा गिरावट कारों की डिमांड में हुई है .
हौंडा जैसी बड़ी कम्पनियों ने अपनी कारों पर 2 लाख रूपये तक के छूट ऑफ़र पेश किए है और इसके साथ रेनो जैसी कंपनी ने भी अपने मॉडल्स पर 1 लाख रूपये तक की छूट दे रही है फॉक्सबैगन ने कैशलेस ऑफ़र पेश किया है मारुति अपने कुछ मॉडल्स पर 70 हजार रूपये तक ऑफ़र दे रही है .

इसके साथ ही सब्जियों और दालों की कीमतों में भी बहुत कमी देखने को मिल रही है सब्जियों के दाम 50-70 फीसदी तक गिर चुके है और सब्जियों की कीमतें आधी रह गई है नोटबंदी से पहले जहाँ गोभी 40 रूपये किलो थी वहीँ अब घटकर 20 रूपये किलो हो गई है .यही हाल अब अन्य सभी सब्जियों का भी देखने में मिल रहा है .
दालों के दाम में 25% कमी आई है आपको उन दालों के नाम भी बता देते है जिनकी कीमतें नोटबंदी के चलते कम हुई है इनमे है चना, अरहर और मसूर भी शामिल है .
0 comments: