loading...

नोट फाड़ने वाले बैंक वालों हो जाओ सावधान, अब हमें भी पता है तुम्हारा गड़बड़ झाला !!



हम अक्सर बैंक में अपने पैसें जमा कराने जाते है. लेकिन नोटबंदी के बाद बैंकों में पैसें जमा कराने वालों की लम्बी लाइन लग गयी है. आप सभी ने अपने जीवन में एक बात का सामना जरुर किया होगा वो है जाली नोट । नोटों के बंडल में नकली नोट निकलना आम बात है । कभी ना कभी अनजाने में आपके पास जाली नोट जरुर आया होगा । जब आप इस जाली नोट को बैंक में देने जाते है तो आपने देखा होगा कि बैंक वाले इस नोट को तुरंत फाड़ देते है और गुस्सा भी होते हैं और इससे आपका नुक्सान हो जाता है ।

बैंक कर्मचारी बिना सोचे समझे नकली नोट को फाड़ देते है ।  लेकिन आपको बता दें कि इन बैंक कर्मचारियों को नकली नोट फाड़ने की अनुमति नहीं है । भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए नकली नोट मिलने पर एक नियम बनाया हुआ है ।  लोग भी बैंक कर्मचारी से नकली नोट फाड़ने पर बहस नहीं करते. लोगों को डर लगता है कि कही वो किसी क़ानूनी कार्यवाही में ना फंस जाए ।
लेकिन आज हम आपको बताते है ऐसा होने पर असल में क्या करना चाहिए । आपको किसी नुक्सान का सामना करने की जरुरत नहीं है । भारतीय रिजर्व बैंक ने नक़ली या जाली नोट के लिए कुछ नियम जारी किये हुए है ।  नीचें दी गयी तस्वीर को देखें ये भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की हुई है. इसमें लिखा है कि किसी भी बैंकर को फर्जी नोट फाड़ने का हक़ नहीं है. बैंक ना ही वो फर्जी नोट जमाकर्ता को वापिस दे सकता है और ना ही उसको फाड़ सकता है ।
हर फर्जी नोट पर बैंक को फर्जी नोट की स्टैम्प लगाकर रख देना चाहिए । हर फर्जी नोट की बैंक के पास किताबों में पूरी लिखा पढ़ी होनी चाहिए । भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह भी बताया है कि जमाकर्ता को नकली नोट के बदले क्या मिलना चाहिए । जमाकर्ता पर कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं की जा सकती ।
ऐसा कोई भी नोट मिलने पर बैंक कर्मचारी को जमाकर्ता को एक पावती रसीद देनी चाहिए ।  इस पावती रसीद में बैंकर और जमाकर्ता दोनों के हस्ताक्षर होने चाहिए और बैंकों को जमाकर्ता को इस बारे में पूरी जानकारी भी देनी चाहिए ।  तो अब आप जान गाये है कि नकली नोट मिलने पर आपको क्या करना चाहिए. जब भी आपका नकली नोट बैंक में पकड़ा जाए ध्यान रखे बैंकर को उसको फाड़ने ना दे और आप नुक्सान ना सहें बल्कि पावती की रसीद की माँग करें । 
एक और बात कई बार कोई धोखेबाज़ बैंक वाला आपने सामने नोट फाड़कर साथ में रखे डस्टबीन में फेंक देता है लेकिन बाद में चालाकी से किसी भी खाता धारक के नाम वो रसीद बनाकर रिज़र्व बैंक से दूसरा नोट हासिल कर लेता है , इस तरह आपको तो चुना लग जाता है और उस बैंक वाले को कमाई हो जाती है । जागरूक बनें , आवाज़ उठाएँ  ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: