आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आपको बेहद हैरानी होगी क्यूंकि आज जो खबर हम लायें है वो है एक किसान के बेटे की जिसने राहुल गाँधी को नोटबंदी पर खत लिखकर करारा तमाचा लगाया है .
उसने लिखा है आदरणीय, राहुल गाँधी जी ! सादर प्रणाम मैं यूपी के एक किसान का बेटा हूँ और अभी MBA की पढाई कर रहा हूँ और मेरी परवरिश गाँव में ही हुई है हमारे बाबूजी ने हमारी अच्छे से देखभाल भी की है हमे उनपर गर्व है उन्होंने हमे लोगो के साथ चलना भी सिखाया है .
इसके साथ ही किसान के बेटे ने एक बात और भी लिखी है राहुल गाँधी जी आपको ये जानकार हैरानी जरुर होगी कि जिस समय हमारे गाँव में लाईट भी अच्छे से नही आती थी और उस समय ही हमारे पिताजी हमारे लिए शहर से कंप्यूटर खरीद लाए थे ताकि हमे कंप्यूटर का अच्छे से ज्ञान हो सके .
खत में उसने ये भी लिखा है कि राहुल गाँधी जी आप देशभर में घूम-घुमकर नोटबंदी का विरोध कर रहे हो और फिर आप कह रहे हो कि किसान चेक से कैसे पेमेंट करेगा में तो आपकी इस बात पर हमे शर्म आती है क्यूंकि आपको आज भी हम किसान परिवार को आज भी अनपढ़ लगते है .
आपको क्या लगता है गाँव में किसी के पास ATM नही होगा क्या हमारे गाँव में किसी के पास मोबाइल नही है तो ये आपकी गलत सोच है आज हर घर में सभी के पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा है और साथ में एटीएम भी है और फिलहाल अपना ज्ञान न बढ़ाए आप और न ही अपने दिल्ली वाले घर में बैठकर हमारे गाँव की कल्पना करो .
और आखिर में उस किसान के बेटे ने लिखा है कि आज गाँव में कोई भी अनपढ़ नही है इसलिए अगर आप किसानो की इज्जत नही कर सकते तो कम से कम उन्हें बेइज्जत तो मत कीजिए . राहुल गाँधी की इतनी बेइज्जती शायद ही आजतक किसी ने की हो .
0 comments: