
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मार्गदर्शन को याद किया जो उन्होंने 2014 में भाजपा नीत सरकार बनने के बाद शुरुआती दिनों में मोदी को दिया था।
‘राष्ट्रपति भवन : फ्रॉम राज टू स्वराज’ का विमोचन करते हुए और इसकी पहली प्रति राष्ट्रपति देते हुए मोदी ने उनके प्रधानमंत्री काल के शुरुआती दिनों में मुखर्जी द्वारा उन्हें दिए गए मार्गदर्शन को याद किया और उम्मीद जताई कि राष्ट्र लंबे अरसे तक उनके अनुभव का लाभ लेता रहेगा।
एक बयान में मोदी के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति मुखर्जी के साथ काम करना और उनसे सीखना उनका सौभाग्य है।
राष्ट्रपति रविवार को 81 साल के हो गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विमोचित हुई तीन किताबें, राष्ट्रपति भवन के इतिहास, इसमें रहने वालों की जिंदगी और गतिविधियों सहित विभिन्न पहलुओं को बताती हैं।
0 comments: