
दरअसल वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोटो के मूल्यो में काफी गिरावट आ रही थी और अब इसकी कीमत केवल दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है . बता दें कि गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे वेनेजुएला में महंगाई की दर दुनिया में सबसे अधिक है .
राष्ट्रपति निकोलस ने फैसले के बाद कहा कि हवाई, समंदर और सड़क के सभी रास्तों को बंद करने का हुक्म दे दिया गया है ताकि धोखाधड़ी से इकट्ठा किया गया पैसा विदेशों में ही फंसा रहे . महीने की शुरुआत में ही वेनेजुएला के सेंट्रल बैंक ने 15 दिसंबर से 500 और 20,000 बोलिवर के नए नोट जारी करने की घोषणा कर दी थी .
बता दें कि 2015 में वेनेजुएला में महंगाई दर 180 फीसदी थी . अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार वेनेजुएला में अगले साल 2000 फीसदी की दर से कीमतें बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे थे .
0 comments: