
कर्नाटक राज्य राजमार्ग विकास परियोजना से निलंबित हो चुके एससी जयचंद्र,को हिरासत में ले लिया गया है. और आशंका है कि इस घोटाले में दो मंत्री ओर शामिल है. प्रवर्तन निदेशालय ने जयचंद्र को 5 दिसम्बर सोमवार को गिरफ्तार किया था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले ही जयचंद्र और चिक्कार्पाया जो की कावेरी नीरावारी निगम लिमिटेड टाइम्स के प्रबंध निदेशक है इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है ।
ऐसा नहीं लगता मोदी जी काले धन पर किसी को छोड़ने या बक्श देने के मूड में है , देश सुधार की तरफ़ बढ़ रहा है लेकिन भ्रष्ट लोग पूरा ज़ोर लगाकर किसी भी तरह देश को पीछे ले जाना चाहते हैं ।
0 comments: