loading...

मोदी ने भरी हुंकार, बूँद बूँद पर लगा देंगे रोक चाहे कितना भी चीख़ता रहे पाकिस्तान !!

भारत-पाक के बीच 1960 में सिंधु समझौता हुआ था . पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते के तहत अपने हिस्से के पानी का पूरे इस्तेमाल करने पर शुक्रवार को उच्च स्तरीय टास्क-फोर्स की पहली बैठक बुलाई गयी . इसमें जल संसाधन उमा भारती ने कई अफसरों के साथ इस मुद्दे पर बात की है . इस दौरान पंजाब और जम्मू कश्मीर में सिंधु नदी पर बनने वाले बांध के काम को तेज करने पर भी चर्चा की गयी .
इस वीडियो में देखे पूरी खबर :-
बता दें कि यदि सिन्धु जल समझोता खत्म किया जायेगा तो पाक में हा-हा-कार मच जायेगा . क्युकि यह जल समझोता 56 साल पुराना था . इसके तहत लगभग 80% पानी पाकिस्तान इस्तेमाल करता था . केवल 20 % पानी ही भारत इस्तेमाल कर रहा था इसी कारण यह मीटिंग की जा रही है ताकि इस पानी का इस्तेमाल भारत में किया जा सके .
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के बठिंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एक-एक बूंद पानी रोककर भारत के किसानों तक पहुंचाया जाएगा . आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए अब भारत यही तैयारी कर रहा है क्युकि इस समझोते से पाक को 80 % पानी मिलता है और यदि यह तोड़ दिया जाये तो पाकिस्तान बूंद बूंद का मोहताज हो जायेगा .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: