
इजराइली संसद ने एक बिल जारी किया है, इस बिल के माध्यम से इजरायल और पूर्वी येरूशलम की सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक लगेगी. हांलांकि मुअज्जिन कानून के प्रचारक का इस मुद्दे पर कहना है कि इस फैसले का मकसद मुस्लिम समुदाय के धार्मिक प्रेम को ठेस पहुँचाना नहीं है. यह फैसला बहुत ज्यादा बढ़ रहे शोर शराबे को रोकने के लिए लिया जा रहा है. इस बिल पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयहू की भी मंजूरी मिल गयी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयहू कहते है कि अजान से होने वाले शोर पर यूरोप और मध्य-पूर्व के देशों में कई विधेयकों ने ऐसा फैसला ले रखा है.
0 comments: