loading...

अब इसराईल का मुस्लिमों के लिए ये नया फ़रमान सबको होश उड़ा देगा !!


इजरायल की संसद अब नए कानून बनाने जा रही है. इस नए कानून में मस्जिदों के लाउडस्‍पीकर द्वारा अजान पर पाबंदी लगाईं जायेगी. इजरायल में कानून-निर्माता ने यह फरमान इसलिए जारी किया है है क्यूंकि यहूदियों का कहना है कि सुबह सुबह मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान चला दिया जाता अहि, जिसके कारण उनकी नींद में खलल पड़ जाता है. और साथ ही ध्वनि प्रदुषण भी फैलता है. यहूदी नागरिकों ने यह भी शिकायत की है कि मुस्लिम समुदाय दिन में पांच बार नमाज पढ़ता है, जिसके कारण बहुत शोर होता है और प्रदुषण फैलता है.

इजराइली संसद ने एक बिल जारी किया है, इस बिल के माध्यम से इजरायल और पूर्वी येरूशलम की सभी मस्जिदों में लाउडस्‍पीकर के प्रयोग पर रोक लगेगी. हांलांकि मुअज्जिन कानून के प्रचारक का इस मुद्दे पर कहना है कि इस फैसले का मकसद मुस्लिम समुदाय के धार्मिक प्रेम को ठेस पहुँचाना नहीं है. यह फैसला बहुत ज्यादा बढ़ रहे शोर शराबे को रोकने के लिए लिया जा रहा है. इस बिल पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयहू की भी मंजूरी मिल गयी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयहू कहते है कि अजान से होने वाले शोर पर यूरोप और मध्‍य-पूर्व के देशों में कई विधेयकों ने ऐसा फैसला ले रखा है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: