loading...

शर्मनाक : देख लो अखिलेश के नेताओं के हाल ,मोदी तो मोदी जनता को भी नहीं बख्शा !!


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है और इसी के चलते यूपी में सियासी मामला गरमाया हुआ है. उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने अपने भाषण में देश की जनता को सरेआम गाली दे दी. इतना ही नहीं सपा के ओम प्रकाश सिंह ने सीना ठोक कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को राजनीती का गैंडा कहा है. ओमप्रकाश ने कहा कि अमित शाह को गैंडा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि ये मीडिया वाले हर बात की खाल उतार देते है. ओमप्रकाश सिंह ने मोदीजी पर भी अभद्र टिप्पणी की.

ओमप्रकाश ने तो महफ़िल और माहौल को बदजुबानी से चुनावी बनाया था. इस बदजुबानी में तीखा छोक लगाया नारद राय ने. नारद राय जैनेश्वर मिश्रा के चेले है लेकिन नारद राय को उनकी ज़रा भी परवाह नहीं है. नारद राय ने मोदीजी के लिए कहा कि जिसका दिमाग काम नहीं करता है वो मन की बात करता है. नारद राय ने बड़ी बेशर्मी से मोदीजी पर टिपण्णी की. अखिलेश यादव ने अपने सर पर ऐसे लोगों को चड़ा रखा है जो देश की जनता और प्रधानमंत्री की इज्जत नहीं करना जानते.
आप इन घटिया नेताओं के पुरे भाषण सुनने के लिए निचे दी गयी विडियो पर क्लिक करें और इनकी बेशर्मी देखें.   देखें विडियो

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: