
ओमप्रकाश ने तो महफ़िल और माहौल को बदजुबानी से चुनावी बनाया था. इस बदजुबानी में तीखा छोक लगाया नारद राय ने. नारद राय जैनेश्वर मिश्रा के चेले है लेकिन नारद राय को उनकी ज़रा भी परवाह नहीं है. नारद राय ने मोदीजी के लिए कहा कि जिसका दिमाग काम नहीं करता है वो मन की बात करता है. नारद राय ने बड़ी बेशर्मी से मोदीजी पर टिपण्णी की. अखिलेश यादव ने अपने सर पर ऐसे लोगों को चड़ा रखा है जो देश की जनता और प्रधानमंत्री की इज्जत नहीं करना जानते.
आप इन घटिया नेताओं के पुरे भाषण सुनने के लिए निचे दी गयी विडियो पर क्लिक करें और इनकी बेशर्मी देखें. देखें विडियो
0 comments: