loading...

अभी अभी : ममता बनर्जी की दादागिरी फ़तवे ने बाद भाजपा अध्यक्ष पर ठोक डाली FIR !!

अगर कोई ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बोलेगा तो जेल में जाएगा लेकिन ममता बनर्जी किसी के भी ख़िलाफ़ कुछ भी बोल सकती हैं ? हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्यूँकि कुछ ऐसा ही मामला पश्चिमी बंगाल में हो गया है ।

आपको हमने सुबह ही बताया था कि  टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम साहिब  ने पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है ।इस कट्टर पंथी इमाम ने यह फतवा घोष के उस बयान के खिलाफ जारी किया है जिसमें घोष  ने ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी की थी। ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने रविवार को कहा था कि ममता मोदी के खिलाफ जो बयान दे रही हैं वो ठीक नहीं है। इसके बदले में इमाम ने कहा कि  घोष बंगाल में रहने लायक नहीं है, उसे पत्थर मार मार कर बंगाल से बहार फेंका जाना चाहिए ।
हम पूछना चाहते हैं कि क्या ये लोकतंत्र के ख़िलाफ़ और अपमाजनक टिप्पणी नहीं है  ? क्या इमाम कहीं के दादा हैं या फिर वे बदमाश हैं ? या फिर ममता बनर्जी कोई तानाशाह हैं जो उनके ख़िलाफ़ कोई बोल नहीं सकता ? लोग इस देश में मोदी के ख़िलाफ़ बोलते हैं ना तो कभी उनके ख़िलाफ़ बोलने वालों पर कोई फ़तवा जारी हुआ ना ही कोई FIR । क्यूँकि लोकतंत्र में कोई भी बोल सकता है ।अभी हाल ही में मोदी जी और अमित शाह के सर लाने पर इनाम की घोषणा कर दी गयी फिर भी कोई फ़तवे जारी नहीं किए गए ।
इमाम के फतवा जारी करने पर पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने कहा, “ये पाकिस्तान है क्या? यहां फतवा नहीं चलता, फतवा जाके ममता बनर्जी को सुनाओ।”
अब खबर है कि सोमवार की शाम झारग्राम में दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम में पार्टी की एक बैठक में घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं। नोटबंदी के अभियान में उनके करोड़ों रुपये डूबने की वजह से ही वो हल्ला मचा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यही वजह है कि वह (बनर्जी) नयी दिल्ली और पटना का दौरा कर रही हैं। इससे कुछ भी हासिल नहीं होने पर वह नबान्ना )(सचिवालय) में बैठी हैं। हमने सोचा था कि वह अंतत: गंगा में छलांग लगा देंगी।”
क्या इस बयान पर किसी के ख़िलाफ़ FIR हो जाएगी  ? क्या ममता बनर्जी का बंगाल सउदी अरब है  और ममता वहाँ की तानाशाह हैं ?
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe